WhatsApp about me kya likhe – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपको एक और पोस्ट में आप लोगो को Whatsapp About के बारे मैं बताया गया है की आप whatsapp about me kya likhe जो पड़ने मैं अच्छा लग और लोगो को भी Achha लगे आज हम आपको Whatsapp ke about me kya likhe, whatsapp par about me kya likhe, whatsapp me about me kya likhe Whatsapp about me kya likhe में क्या लिखे इसके कुछ आइडियाज देने वाले है।
Whatsapp के about में हर कोई कुछ हटके कुछ अच्छा लिखना चाहता है। ताकि जब कोई दूसरा आपकी प्रोफाइल देखे तो एक अच्छा impression पड़े।
पर कभी कभी आपको समझ में नहीं आता की ऐसा क्या लिखे जो आज के trend से मिलता जुलता हो।
इसलिए हमने पूरी लिस्ट बनाई है जिसमे आपको हर तरह के about me के ideas मिलेंगे। जिन्हे आप अपनी प्रोफाइल पर लगा सकते है।
पर पहले जान लेते है की whatsapp about me kya likhe पर लिखे कैसे है।
Whatsapp about Me में कैसे लिखे?
Whatsapp का about में फीचर में आपको अपने बारे कुछ लिखना होता है। जिससे जब कोई आपकी profile देखे तो एक अच्छा impression पड़े।
पर क्या आपको पता है की whatsapp about me kya likhe या कैसे लिखते है अगर नहीं तो इन steps को फॉलो करे-
Step1– अपने फ़ोन में whatsapp को ओपन करे।
Step2– अब राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
Step3– कुछ options खुलेंगे इनमे से settings पर क्लिक करे।
Step4– यहाँ पर आपको अपना नाम लिखा मिलेगा नाम के नीचे ही about me की लाइन लिखी होती है। अपने नाम पर क्लिक करे।
Step5– यहाँ आपकी whatsapp profile खुल जाएगी इसमें About के सामने edit पर क्लिक करे।
Step6– Currently set to के नीचे जो लिखी है वो अभी आपकी about me में लिखा है। और select about में आपको कुछ whatsapp के default लाइन्स लिखी मिलती है जिन्हे आप अपने about me में लगा सकते है।
Step7– इसे बदलने के लिए साइड में edit पर क्लिक करे।
Step8– अब यहाँ पर आप जो चाहे वो लिख सकते है चाहे तो default lines में से खुश लिख सकते है या नीचे हमने जो ideas दिए है उनमे से कुछ लिख सकते है। लिखने के सेव पर क्लिक करके सेव करदे।
व्हाट्सप्प के about me वैसे तो आपको अपने बारे में लिखना होता है, जैसे की आप busy है या available है इस तरह का कुछ।
पर अब users इसमें status और शायरी लिखना भी पसंद करते है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही लिखने का सोच रहे है तो नीचे इन whatsapp about me kya likhe लाइन्स को जरूर पड़े।
Whatsapp ke about me kya likhe ideas:
अगर आप को शायरी बहुत पसंद है और आप whatsapp about me kya likhe इसके लिए कुछ अछि शायरी ढूंढ रहे है तो आपकी तलाश यहाँ ख़तम होती है।
हम आपके लिए whatsapp about me kya likhe के लिए कुछ बहुत ही बढ़िया शायरी लेकर आये है। इन्हे पड़े और अपनी whatsapp पर लगाए-
whatsapp about me kya likhe Attitude शायरी:
1. पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी
2. दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है!!
3. प्यार तो अचानक हो जाता है जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है
4. ऐसा कोई शहर नहीं जहा अपना कहर नहीं
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं…
5. आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते
जो ज़मीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते!!
whatsapp about me kya likhe
6. ना gaadi ना bullet ना ही रखे हथियार एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी yaar
7. परेशान ना हुआ करो लोगों की बातों से कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए हुए होते हैं.
8. लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे!!
9. जलता तो सुरज है लेकिन गर्म धरती को होना पड़ता हैँ
प्यार तो लोग करते है लेकिन भुगतना तो दिल को ही होता है
10. माना की बहुत बुराईया है हममें, हम महान नही,
और तू भी Status कॉपी करना छोड़ दे
whatsapp about me kya likhe
11. रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से
चाँद इतना जला की # सुबह तक सूरज हो गया
12. हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा
13. बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ
14. ये खून ज़रा अभिमानी है
क्यूंकि हम बन्दे खानदानी है
15. लेहरो को खामोश देखकर ये मत सोचना
कि समंदर में लहरें नहीं है
जब उठेंगे ना तूफ़ान बन कर उठेंगे
16. रियासते तो आती जाती रहती हे, मगर बादशाही करना तो.. आज भी लोग हमसे सीखते हे
17. लोगो के ब्लड गुप मे (+) ओर (-) आता हे, ओर हमारे ब्लड गुप मे Attitude आता है…
18. अौकात की बात मत कर पगली, हम तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है…19. साजिशें वो रचते है दुनिया में जिन्हें कोई जंग जितनी हो, मेरी कोशिश तो दिल जितने की होती है
20. तु हमारी बराबरी क्या करेगी ए पगली, हम तो News भी DJ पे सुनते है
whatsapp about me kya likhe
21. वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा!
22. परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी
23. खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है
24. मैं चीज Original तू जाली Note है तेरी Body से ज्यादा मेरी Dp Hot है
25. मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में,
हम जैसे दिखते हैं वैसे ही लिखते हैं
Whatsapp about के लिए Attitude स्टेटस:
26. खुले आम दुश्मनी कर लो,
पर दिखावे की दोस्ती ना करो
27. खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं
28. खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो
29. शोर करते रहो तुम सुर्ख़ियों में आने की, हमारी तो खामोशियाँ भी एक अखबार हैं।
30. बोला था ना की एंट्री भलेही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी
whatsapp about me kya likhe
31. आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर
32. ऐसा नही है कि मुझमे कोई ‘ऐब’ नही है,
पर सच कहता हूँ मुझमें कोई ‘फरेब’ नहीं है
33. अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
whatsapp about me kya likhe
34. राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में
35. 10 बंदे लेके बदमाशी नही होती लाडले कंजर खाना हुँदा है
36. जब किस्मत बदलती है तब गैरो से ज्यादा अपनो की जलती है
37. घमंडी नही हु पर आपका व्यवहार बताएगा आपसे कितनी बात करनी है
38. यदि सहने की हिम्मत रखता हूं तो तबाह करने का हौसला भी रखता हूं
39. जब बात जरूरत की हो तो जुबान सबकी मीठी हो जाती है
40. करोड़ो कि बस्ती मे एक ही हस्ती है, Ønly One Me
whatsapp about me kya likhe in english
41. तारीफ उस खुदा की जिसने मुझे बनाया
जितना ही स्वीट बनाया उतना ही क्यूट बनाया
42. आज कल हवा को भी मेरी Style से जलन होने लगी है,
जो मेरी Hair Style को बिगाड़ने पे लगी हुई है
43. You Can Replace Me, But U Can’t Replace The Memories You Had With Me
44. Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है, इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।
45. इतना भी कीमती ना बना अपने आप को , हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।
46. तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।
47. भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।
48. अलग हूं गलत नहीं
49. परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी
50. हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं!
Whatsapp about me के लिए Motivational शायरी और Quotes के ideas
1. वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है।
2. शुक्रगुजार होना भी एक आदत है, इसकी आदत डालनी पड़ती है।
3. हारा तो मैं तब भी न था, जब मैं वाकई में हार चुका था अब तो खैर जीतने की एक आदत सी पड़ चुकी है !
4. यूँ ही न अपने मिज़ाज को चिड़चिड़ा कीजिये, कोई बात छोटी करे, तो दिल बड़ा कीजिये
5. असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में
whatsapp about me kya likhe
6. नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो,
जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो
7. मेहनत को अगर आदत बना दिया जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !
8. हर ~ छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
9. आपको डुबाने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे..
जिनको तैरना ख़ुद ~ आपने ही सिखाया होगा
10. पैर में मोच और गिरी हुई सोच, कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती
whatsapp about me kya likhe in english
11. गलती उसी ~ इंसान से होती है,, जो काम करता है !
काम न करने वाले तो सिर्फ गलती ढूंढते फिरते हैं
12. गलतियां इस बात का सुबूत हैं..
कि आप ~ प्रयास कर रहे हैं
13. भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तम्हारे भरोसे बैठा हो
14. जो मन करे वो खुल के करो, क्योंकि ये दिन दोबारा नही आने वाला !!
15. अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना !
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू
16. लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है
17. चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये…
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये
18. सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते
19. जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं
20. मुसीबतो से उभरती है शख्सियत यारो,
जो चट्टानो से न उलझे वो झरना किस काम का
whatsapp about me kya likhe in english
21. बंदा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है
22. असफलता अनाथ होती है,
परन्तु सफलता के बहुत रिश्तेदार होते है
23. चलो मुस्कुराकर उठो,
कल के गम कल देखे जायेंगे
24. सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे कया मिटायेंगी गरदिशें जमाने की
25. इंसान की कदर ज़रुरत पड़ने पर ही होती है,
वरना बिन ज़रुरत तो हीरे भी तिजोरी में रखे रहते है
Whatsapp About के लिए Sad शायरी और स्टेटस:
26. क़दर किरदार की होती है,
वरना, कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है
27.जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो
28. ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।
29. दोस्तों नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं
30. सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते वो बस अलग तरीके से काम करते है।
whatsapp about me kya likhe
31.जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता हैं लेकिन
जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता हैं।
32. दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही आपकी असली सफलता है।
33. अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो,
और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है
34. जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
35. एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से।
whatsapp about me kya likhe quotes
36. इंतजार करना बंद करो ! क्योंकि सही समय कभी नहीं आता
37. जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है !
उस-उस ने इतिहास रचा है
38. हौंसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे… तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको… काफिला खुद बन जायेगा
39. हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे हम पैरों से नहीं होंसलो से उड़ा करते है.
40. सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है
whatsapp about me kya likhe
41. अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते है तो..! एक ही उपाय है, अपने कदम पीछे मत खिचिए।
42. हम कई बार असफल हो सकते है लेकिन हार नहीं सकते
43. काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं
44. हमेशा अपने हौसलें आसमान में और पैर को जमीन पर रखो।
45. अगर आप कुछ सोच सकते हैं, तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।
46.जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढ़े जहाँ
कोशिशो का कद बड़ा होता वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।
whatsapp about me kya likhe quotes
47. आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी
48.ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में
49. Kismat mein likha humse koi le nahi chin sakta
Agar ho khuda ki rehmat toh,
Wo b mil jayega jo humara kabhi ho nahi Sakta
50. किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार (सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए — सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं
Whatsapp ke about me लिखने के लिए English ideas:
अगर आप english में कुछ लिखना चाहते है तो उसके लिए भी हमने एक लिस्ट बनाई है। जयादा तक लोग whatsapp about me kya likhe में Motivational quotes और शायरी लिखना पसंद करते है। इसलिए हम सभी फेमस लोगो की Quotes लाइन्स आपके लिए लेके आये है।
1. I don’t design clothes. I design dreams
2. Fashion is what you’re offered four times a year by designers. And style is what you choose
3. Elegance is the elimination
4. In order to be irreplaceable one must always be different
5. I want people to see the dress, but focus on the woman.
6. When in doubt, wear red
7. Fashion is only the attempt to realize art in living forms and social intercourse
8. I think fashion can do a lot. Fashion is very popular, so it can help broadcast a message and reach a new generation
9.Whoever said orange was the new pink was seriously disturbed
10. Your mistakes don’t define you
whatsapp about me kya likhe shayari
11. I am so glad you asked for help when you needed it
12. For the adult, all the world is a stage and the personality is the mask one wears to play the assigned role.
13. I’m a big personality. I walk into a room, big and tall and loud
14. Maybe that’s what a person’s personality is: the difference between the inside and the outside
WhatsApp about me kya likhe
15. Don’t try to take on a new personality; it doesn’t work
16. I’d rather be a little weird than all boring
17. The things that we love tell us what we are.
18. Nothing is pleasanter than exploring a library.
19. When in doubt go to the library.
20. Time is money.
21. Time is the most valuable thing a man can spend
22. Men talk of killing time, while time quietly kills them
23. Time flies over us but leaves its shadow behind
24. The time I kill is killing me
25. Change yourself – you are in control
whatsapp about me kya likhe attitude in english:
26. Nonviolence is a weapon of the strong
27. I knew that if I failed I wouldn’t regret that, but I knew the one thing I might regret is not trying.
28. It’s not about ideas. It’s about making ideas happen
29. The fastest way to change yourself is to hang out with people who are already the way you want to be
30. Everything started as nothing
whatsapp about me kya likhe
31. Make every detail perfect and limit the number of details to perfect
32. I have not failed. I’ve just found 10,000 ways that won’t work
33. Show me a person who never made a mistake, and I will show you a person who never did anything
34. No matter how brilliant your mind or strategy, if you’re playing a solo game, you’ll always lose out to a team
whatsapp about me kya likhe attitude
35. Turn a perceived risk into an asset
36. A successful man is one who can lay a firm foundation with the bricks others have thrown at him
37. Live as if you were to die tomorrow. Learn as if you were to live forever.
38. I used to want the words ‘She tried’ on my tombstone. Now I want ‘She did it.’
39. The question isn’t who is going to let me; it’s who is going to stop me.
40. If you want to make a permanent change, stop focusing on the size of your problems and start focusing on the size of you
WhatsApp about me kya likhe attitude
41. We Become What We Think About.
42. Your Life Only Gets Better When You Get Better.
43. Optimism Is The One Quality More Associated With Success And Happiness Than Any Other
44. Happiness Is Not Something Readymade. It Comes From Your Own Actions
45. Our greatest glory is not in never falling, but in rising every time we fall
46. The only way to do great work is to love what you do
47. Whatever you are thinking….THINK BIGGER
48. A mind troubled by doubt cannot focus on the course to victory
49. The best revenge is massive success.
50. If it scares you, it might be a good thing to try
कुकी whatsapp about me kya likhe shayari में वर्ड लिमिट होती है इसलिए हमें उसको धयान में रखते हुए word Limit के अंदर अंदर आपको english motivational और attitude शायरी और स्टेटस की लिस्ट आपको दी है।
WhatsApp about के लिए love और Attitude शायरी और स्टेटस:
1. भूल जाऊंगा उसी वक़्त उसी पल,
बस तू उससे मिला दे जो मुझसे ज़्यादा चाहता है तुझे।
2. मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है, कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।
3. अर्ज़ सिर्फ इतना है दोस्ती के बारे में,
आदमी गलत समझा आदमी के बारे में।
4. ये रस्म, ये रिवाज, ये कारोबार वफ़ाओं का सब छोड़ आना तुम,
मेरे बिखरने से जरा पहले लौट आना तुम।
5. हर शाम ये सवाल के मोहब्बत से क्या मिला?
हर शाम ये जबाब के हर शाम रो पड़े।
6. इन को नासिर न कभी आँख से गिरने देना,
उन को लगते हैं मेरी आँख में प्यारे आँसू।
7. उससे कहो के मेरी मोहब्बत को इस तरह न आजमाए,
के उसकी आँखें ही तरस जाएँ मुझे देखने के लिए।
8. तुझसे मैँ इजहार-ए-मोहब्बत इसलिए भी नही करता,
सुना है बरसने के बाद बादलो की अहमियत नही रहती।
9. ज़िंदगी की राह से गुजर रहा था रास्ते में तुम मिले और “इशक” हो गया मुझे
10. औरों को मुस्कुराने के लिए वजह चाहिए मुझे तो तुम्हारी सिर्फ एक झलक चाहिए ।
whatsapp about me kya likhe shayari
11. वह लड़की थी या कोई परी ,, माथे पर छोटी बिंदी और नाक में थी नथनी
12. पता नहीं ये “सात साल”, कैसे बीत गए तुम्हारे बिना तभी मेरे पर्स में तुम्हारी तस्वीर दिखाई दी
13. नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान … वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा
14. कभी-कभी खामोशियां ही बेहतर हैं शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं.
15. कोई जंजीर नहीं मगर फिर भी गिरफ्तार हूँ क्या खबर थी तुझे ये हुनर भी आता है
whatsapp about me kya likhe attitude
16. समजा दो तुम अपनी यादो को ज़रा दिन रात तंग कराती है मझे क़र्ज़दार की तरह
17. पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी, डगमगाना भी ज़रूरी है संभलने के लिए।
18. शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं । वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते ॥
19. उनको अपना बनाने की कोशिश, कर गई मुझे अपनो से दुर !!
20. कुछ जख्म सदियों बाद तक भी ताजा रहते हैं वक़्त के पास भी हर मर्ज़ का इलाज नहीं होता
21. धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक हर चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते
22. अपने वो नहीं जो तस्वीर मे साथ हो अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ मे साथ हो
23. बदलता तो हर कोई हैं पर अच्छे होते हैं वो लोग जो कुछ सीखा के जाते हैं
24. इतने दुश्मन नहीं थे मेरे जितने पीठ पर खंजर है
25. तुम परवाह करनी छोड़ दो लोग तुम्हें तकलीफ देना छोड़ देंगे
Whatsapp about के लिए Quotes:
26. लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते–सहते पत्थर के हो गए
27. खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते
28. अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी।
29. वो बेवफ़ा है तो भी मैं क्यों कहूं बेवफ़ा उसको
वो ससुराल मे गाली आज भी मेरे नाम की खाती है
30. सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के,
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती
31. सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के,
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती
32. इतना भी करम उनका कोई कम तो नही है
गम देकर वो पूछे कोई गम तो नही है
whatsapp about me kya likhe
33. सीने से हटता ही नही हाथ वो लड़का
देखो तो सही दिल मे वोही गम तो नही है
34. कितने ही आसमान धुंवा होते देख कर
मैं अपनी सतह से कभी उपर नही गया
35. लाख आफताब पास से हो कर गुज़र गए
हम बैठे इंतिज़ार-ए-सहर देखते रहे
36. लोग तलाशते है कि कोई… फिकरमंद हो,
वरना कौन ठीक होता है यूँ हाल पूछने से।
37. दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
38. सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।
39. बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
40. मैं अपनी चाहतों का हिस्सा जो लेने बैठ जाऊं,
तो सिर्फ मेरा याद करना भी ना लौटा सकोगे.
whatsapp about me kya likhe
41. सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा
42. मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी
43. पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही।
44. कितना मुश्किल है मोह्हबत की कहानी लिखना ,,
जेसे पानी पे, पानी से, पानी लिखना
45. लोग पूछते हैं.. कौन है वो जो तेरी ये हालत कर गया ,,
मैं मुस्कुरा के कहता हूँ.. उसका नाम हर किसी के लब पे अच्छा नहीं लगता
46. चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना,
मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो
47. उसकी रखवाली के लिए सबको ईमानदार शख्स ही चाहिए..!!!
48. अपनी हँसी को होंटो से न जाने देना क्योकि आपकी मुस्कराहट के पीछे दुनिया पड़ी है
49. ज़िन्दगी में तुझसे एक सबक सीखा है वफ़ा सबसे करो पर वफ़ा की
उम्मीद किसी से नहीं करो
50. कितना बदलू खुद को तेरे लिए कुछ तोह मेरे अंदर में रहने दे।
Whatsapp about में लिखने के लिए स्टूडेंट्स के लिए ideas:
1. दिल न-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
2. सीडियां उन्हें मुबारक जिन्हे छत तक जाना है
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है
3. थोड़ा टेड़े रहोगे तो चलते रहोगे
पुरे सीधे हुए तो बात ख़त्म
4. मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं
5. ज़िन्दगी को आसान नहीं बस खुद को
मजबूत बनाना पड़ता है6. विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते7. बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्योकि
लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है
8. जिनके पास इरादे होतें है
उनके पास बहाने नहीं होते
whatsapp about me kya likhe shayari
9. हर रोज़ अपने आपको बीते हुए कल से बेहतर बनाओ,
एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे
10. ख्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में
कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता है
11. न ex के पीछे भागो न next के पीछे भागो
खुद से लड़ो और खुद के Best के पीछे भागो
12. हौसला होना चाहिए बस जिंदगी
तो कहीं से भी शुरू हो सकती है
13. मैं खुद से कभी हारा नहीं फिर दूसरों
की क्या औकात जो मुझे हरा सके
whatsapp about me kya likhe
14. जिससे कोई उम्मीद नहीं होती
अक्सर वही लोग कमाल किया करते है
15. कल गिर गए थे तो आज
खड़े उठो और आगे बढ़ो
16. सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानतें हैं
17. उम्मीद पे तो पूरी दुनिया टिकी है
हम ज़िद्दी है अपनी जिद पर टिके रहेंगे
whatsapp about me kya likhe
18. हमेशा अपने दिल और दिमाग
मे मेहनत करने का जज्बा रखो
19. जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है
जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं
20. इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता
जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है
21. अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं
22. जिन्दगी मे इतनी तेजी से आगे दौड़ो
की लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए
23. जो खुद खुश रहते है उनसे दुनिया खुश रहती है ।
24. बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे इंसान को
छोटा महसूस ना होने दे
25. Life में वह मुकाम हासिल करो
जहां लोग तुम्हें Block नहीं Search करें
Whatsapp about के लिए funny शायरी:
26. मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है, कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।
27. जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे
28. जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि ..
आप की मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे
whatsapp about me kya likhe
29. कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी से
आज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की
30. तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी…
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
31. शुक्रिया ज़िन्दगी अपनों ने भी साथ छोड़ दिया
पर तू आज भी मेरे साथ है
32. तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी…
हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने
33. ज़िंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता हैं..
34. मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं
35. पैर में मोच और गिरी हुई सोच, कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती
36. मुस्कुराने की आदत डालो क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं..
37. एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे.
whatsapp par about me kya likhe
38. शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें,
हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी
39. कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
40. वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है,
हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए
41. हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
42. थोड़ा भरोसा वक़्त पर भी रखो ये अच्छे से अच्छे
चेहरे भी बे – नक़ाब कर देता है।
43. कोई ताबीज़ ऐसा दो कि मैं चालाक हो जाऊं,
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी।.
44. आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं,तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं.
whatsapp about me kya likhe
45. जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का
46. तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.
47. ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में.
48. जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है
49. जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
50. खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है
ये कुछ आइडियाज हम आपके लिए ढूंढ कर लाये है। इसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में आपको देने की कोशिस की है। वैसे तो आपको अबाउट उस में अपने बारे में लिखना होता है। जैसे अगर आप वर्क में बिजी है तो Busy लिखा सकते है about us में।
या अगर आप कही travel कर रहे है तो travelling लिख सकते है। ताकि लोगो को पता चल सके की आप अभी बिजी हो या ट्रेवल कर रहे हो।
CONCLUSION आज हमने क्या सिखा
यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट whatsapp about me kya likhe पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।