SDM Full Form In Hindi Free | एसडीएम फुल फॉर्म और कैसे बने।

SDM Full Form In Hindi Free | एसडीएम फुल फॉर्म और कैसे बने।

SDM Full Form – Sub Divisional Magistrate होता है. दोस्तों नोकरी तो हर कोई करता है और पैसा भी हर कोई कमाना चाहता है. सरकारी नोकरी की बात करू तो उससे समाज में एक अलग तरह की Respect मिलती है. तो जीतनी पड़ी पोस्ट उतनी बड़ी Respect.

What is SDM | एसडीएम क्या है

वर्तमान समय में सभी जिलें में एक उप प्रभागीय न्यायधीश की आवश्यकता होती है, जिसके लिए प्रत्येक जिले में  SDM  को तैनात किया जाता है  क्योंकि एसडीएम मुख्य रूप से अपने जिले की सभी जमीन और  व्यापार की देख रेख  करता है और इसके बाद अपने मन मुताबिक़ कुछ फैसले भी लेता है |

इसके अलावा वह एसडीएम ही होता है, जिले की सभी भूमि  का लेखा – जोखा करने का काम पूरा करता है | यह एक सम्मान जनक पद होता है, जिसमें व्यक्ति को सम्मान के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है | इसलिए यदि आप भी एसडीएम के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको एसडीएम (SDM) का फुल फॉर्म क्या होता है, SDM का क्या मतलब होता है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

एसडीएम कैसे बने | How to Become SDM

Sdm का Meaning Sub Divisional Magistrate होता है. दोस्तों एक जिल्ले में एक ही एसडीएम होता है. इस पोस्ट को पाना Student का सपना होता है जिसके लिए वो बहुत मेहनत करते है. ये एक Repotative के साथ high Payment की Job भी है.

हर साल देश के कही सारे लोग इस जॉब की तय्यारी करते है लेकिन इनमेसे कुछ ही लोगों को ये जॉब मिलती है. अगर आपको SDM Full Form ka Officer बनना है तो आपको इसकी पूरी जानकारी रखनी होगी. तभी जाकर आप इसकी तय्यारी अच्छे से कर पाएंगे.

SDM Full Form का क्या मतलब होता है

SDM एक बड़ा अधिकारी होता है, जो मुख्य रूप से अपने जिले के प्रशासनिक,विकास, न्याय, और व्यवस्था बनाये रखने के लिये  कार्यों को करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाता है | इसके साथ ही एसडीएम कानून और व्यवस्था रखरखाव, आंसूगैस के गोले छोड़ने, कर्फ्यू लगाने और भी कानूनी कार्यो की अनुमति  भी प्रदान कर सकता है।  वहीं, एसडीएम प्रमाण पत्र बनाने का काम , विवाह पत्र जारी करने के आदि कामो को करता है | 

एसडीएम (SDM) बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION)

एसडीएम का डी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक  में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है दोस्तों sdm का Form भरने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduation Complete होना चहिये. इसमे एक बात का ध्यान रखिये गा की यहाँ पर Diploma वाले फॉर्म नहीं भर सकते है. अगर आप Graduation पास है या last Semester के last Years के Student है तो आप Form भर सकते हो.

याद रखना की कम से कम Graduation में आपको Passing Mark तो होने चाहिए. आपने Graduation कीसी भी Category से कीई हो तभी आप फॉर्म भर सकते हो. जैसे की B. A., B. Com, B.SC, B.B.A., Engineering, Agriculture, Medical इत्यादी.

एक बात का ध्यान रखे की State PSC का Form भरने के लिए आपको वहां का निवासी होना जरुरी नहीं है. अगर आप महारास्ट्र से है और आप PSC का फॉर्म भरना चाहते है तो आप फॉर्म भर सकते है. भूले नहीं ये आर्टिकल Sdm Full Form पर है.

एसडीएम (SDM) बननेहेतुआयुसीमा (AGE LIMIT)

Sdm बनने के लिए आपकी उम्र Minimum 21 साल और Maximum 40 साल के बिच होना चाहिए. ये Age Limit सभी के लिए है. उम्र सेवा में जो छुट मिल रही है वो कुछ State के निवासी के लिए ही मिलेगी.

1. General Category के लिए 21 साल से लेकर 40 साल तक है.

2. OBC के लिए Minimum 21 साल से लेकर 45 साल तक छुट है.

3. SC/ST के लिए 21 साल से लेकर 45 साल तक है.

4. PWD के लिए 21 से लेकर 55 साल तक है.

यहाँ पर एक बात का ध्यान रखे की 21 साल से कम उम्र वाले फॉर्म नहीं भर सकते है.

एसडीएम बनने हेतु चयन प्रक्रिया (SELECTION PROCESS)

इसकी परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है | 

  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (PRELIMINARY EXAM PATTERN)

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-

प्रश्न पत्रअंक
सामान्य ज्ञान-1200
सामान्य ज्ञान- 2200
SDM Full Form

मुख्य परीक्षा पैटर्न (MAIN EXAM PATTERN)

मुख्य परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-

प्रश्नपत्रअंक
हिंदी150 अंक
निबंध150 अंक
सामान्य अध्ययन 1200 अंक
सामान्य अध्ययन 2200 अंक
सामान्य अध्ययन 3200 अंक
सामान्य अध्ययन 4200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 1200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 2200 अंक
SDM Full Form

साक्षात्कार (INTERVIEW)

इन दोनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसमें अभ्यर्थी की योग्यता का आकलन किया जाता है | इसके बाद साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी का चयन एसडीएम के पद पर कर दिया जाता है |

एसडीएमकावेतन (SALARY)

Sdm की Salary हर स्टेट में अलग अलग मिलती है. अगर Average की बात करे तो Sdm की Salary 56,000 हजार से लेकर 100,000 तक प्रति महिना होती है.

SDM Full Form का अधिकार क्या है 

  1. एक एसडीएम को कई अधिकार प्रदान किये जाते हैं क्योंकि SDM को  अपने राज्यों के लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाने का अधिकार प्राप्त है | 
  2. SDM  को अलग अलग प्रकार के पंजीकरण  कराने का अधिकर प्रदान किया गया हैं जिनमें जाति प्रमाणपत्र आदि शामिल होते हैं।  इसके साथ ही एसडीएम को licence जारी  कराने औ  उसका नवीकरण  की देख रेख करने का अधिकार दिया जाता है |
  3. यदि शादी के बाद किसी भी महिला की मौत शादी के 7 साल के अंदर हो जाती  है तो SDM को निजी तौर पर इसकी जांच कराने का अधिकार प्राप्त होता है |

CONCLUSION आज हमने क्या सिखा

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट SDM Full Form In Hindi पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे

people search about SDM Full Form In Hindi | SDM Full Form

Leave a Comment