हेलो दोस्तों नमस्कार आज की पोस्ट में हम PhonePe History Delete कैसे करें जानने वाले हैं, फोनपे एक बहुत ही अच्छी डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली भारतीय कंपनी हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सारे बिल तथा Mobile और DTH Recharge आदि बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने फ़ोन के माध्यम से किसी को पैसे भेज तथा प्राप्त भी कर सकते हैं और भी कई सारे काम हैं जो आप अपने PhonePe Wallet App के माध्यम से कर सकते हैं। और इसका एक अच्छा फीचर हैं की यहाँ पर आप कुछ भी लेन-देन करते हैं उसकी सारी Transaction History Save हो जाती हैं।
लेकिन कई लोग किसी Personal कारण से उस फोनपे हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो उनके मन में यह सवाल आता हैं की आखिर क्या हम Phonepe History को Delete कर सकते हैं अगर हाँ तो कैसे कर सकते हैं और नहीं तो क्यों नहीं कर सकते हैं।
आज की पोस्ट में हम आपके साथ इसी के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर करने वाले हैं इसलिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।
PhonePe Transaction History क्या होती हैं
PhonePe Transaction History फोनपे पर किये गए सारे लेन-देन का इतिहास होता हैं। यह आपके फोनपे अकाउंट में सेव रहता हैं। जिसमें आपके द्वारा किये गए सारे लेन-देन की जानकारी होती हैं, जिससे आपको भविष्य में कभी भी जरुरत पढ़ जाने पर इस ऍप में देख सकते हैं।
फोनपे ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री में आपके जिस अकाउंट से पैसे Debit हुए इसके साथ ही Transaction ID और कितने पैसे भेजें और जिसको पैसे भेजें उसकी डिटेल आदि सब कुछ दिखाई देता हैं जिससे आपके साथ फ्रॉड होने का चांस बहुत ही कम रहता हैं और आपके पैसे भेजने का सबूत भी आपके पास फोनपे ऍप में सेव हो जाता हैं।
Phonepe Transaction History कैसे Check करें
दोस्तों अगर आप अपनी फोनपे Transaction History या फोनपे Payment History चेक करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान हैं इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App को ओपन करें।
- अब राइट कॉर्नर में सबसे निचे दिखाए PhonePe History Delete के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने PhonePe की History ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप अपने सारे Transaction की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने ट्रांज़ैक्शन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। तो चलिए अब हम अपने Phone History Delete कैसे करें Permanently इसके बारे में जान सकते हैं।
PhonePe History Delete कैसे करें
अब मैं आपको जो सच्चाई बताने वाला हूँ उसको आपमें से कई लोग Accept नहीं करेंगे लेकिन जो सच्चाई हैं उसे तो कोई नहीं बदल सकता हैं और सच्चाई यही हैं की आप PhonePe पर Transaction History को Delete नहीं कर सकते हैं।
हमने भी इंटरनेट पर कई सारे Article और Videos देखें जिसमें आपको PhonePe Transaction History Delete करने का तरीका बताया जाता हैं लेकिन जब हमने उन तरीको का इस्तेमाल करने की कोशिश की तो अंत में परिणाम यही निकला की हम अपनी फोनपे की ट्रांज़ैक्शन की हिस्ट्री डिलीट नहीं कर पाए।
और जब हमने परेशान होकर PhonePe Custore Care Number “080-68727374” पर कॉल करके बात की तो हमें वहां से पता चला की RBI की नई गाइडलाइन के अनुसार आप फोनपे तो क्या किसी भी Payment App में Transaction History को Delete नहीं कर सकते हैं।
हमें पता हैं आप भी इस बात को Accept नहीं करेंगे, इसलिए अगर मान लेते हैं तो सचाई यही हैं और आप चाहे तो ऊपर दिए PhonePe Customer Care Number पर Call करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
PhonePe Transaction History Hide कैसे करें
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की आप फ़ोनपे पर Transaction History को Delete नहीं कर सकते हैं, लेकिन हाँ यहाँ पर आपको एक छोटा सा ऑप्शन मिल जाता हैं जिससे आप अपनी किसी जरुरत की ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री को हाईड कर सकते हैं।
इसके लिए फोनपे ऍप में जाएँ इसके बाद History पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको Filter Add करने का ऑप्शन मिल जाता हैं इसमें आप जिस महीने की हिस्ट्री Hide करना चाहते हैं, उस महीने को सलेक्ट ना करके बाकि सभी Months को सलेक्ट करके Apply कर दें।
दोस्तों इतना करते ही आपकी हिस्ट्री के ऑप्शन में से उस महीने की सारी हिस्ट्री गायब हो जाएगी, लेकिन ध्यान रहे जैसे ही आप फ़िल्टर हटाएंगे आपको सारी ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री फिर से दिखने लग जाएगी।
FAQs
PhonePe History Delete कैसे डिलीट करे?
RBI की नई गाइड लाइन के अनुसार फोनपे पर ट्रांसैक्शन हिस्ट्री डिलीट नहीं कर सकते हैं।
फोनपे लेनदेन कैसे रद्द करें
फोनपे लेनदेन को रद्द करना संभव नहीं हैं क्योंकि जब भी आप फोनपे पर किसी को पेमेंट कर देते हैं तो वह पेमेंट या तो Successful होता हैं या फिर Failed हो जाता हैं। और अगर आपको Payment Failed का स्टेटस दिखाता हैं तो वह पेमेंट 7 दिनों के अंदर वापस आपके अकाउंट में आ जाता हैं।
क्या मैं PhonePe पर Transaction History Delete कर सकता हूँ?
नहीं, RBI की New Guidelines के अनुसार आप PhonePe तो क्या किसी भी Payment App से Transaction History Delete नहीं कर सकते हैं।
PhonePe का Customer Care Number क्या हैं?
PhonePe Custore Care Number 080-68727374 हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपके माइंड में क्लियर हो गया होगा की हम PhonePe History Delete कैसे करें या PhonePe History Delete कर सकते हैं या नहीं। वर्तमान में आपको फोनपे पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता हैं जिससे आप यहाँ पर ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री को डिलीट कर सको।
उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी पसंद आई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी फोनपे पर ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री को क्लियर कर पाने के मिथ को क्लियर कर पाए।