हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम PDF File का Size कम कैसे करें जानने वाले हैं। PDF File की साइज बाकि File Format से थोड़ी ज्यादा होती हैं, जिसके चलते हमें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
कई लोग इसके चलते किसी Form को भरते वक्त अपने Documets को Upload करने में परेशान होते हैं तो कई लोग इस बड़ी साइज के फाइल फॉर्मेट को किसी के साथ शेयर करने में परेशान होते हैं, इसके अलावा कई लोग अपने डिवाइस में File Size को Reduce करके Save करते हैं।
जिससे उनके Device का Space कम भरे। हर किसी की प्रॉब्लम अलग-अलग होती हैं लेकिन इन सभी प्रॉब्लम का हल एक ही हैं और वह हैं PDF File का Size कम करना जिसके बाद आप इसे कही भी Upload, Share और कम स्पेस में Store भी कर पाओगे।
इसलिए आज की हमारी इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े जिससे आपकी यह प्रॉब्लम बहुत ही आसानी से हल हो जाएगी और आपकी PDF File में उपलब्ध Documents की Quality भी ख़राब नहीं होगी। क्योंकि पीडीऍफ़ का साइज तो आप कई तरीको से कम कर सकते हैं,
लेकिन उसमें जो डाक्यूमेंट्स होते हैं उनकी क्वालिटी ध्यान में रखना जरुरी हैं। तो चलिए PDF File का Size Reduce कैसे करें के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Table of Contents
PDF File का Size कम कैसे करें (How to Reduce PDF File Size in Hindi)
दोस्तों यहाँ मैं आपके साथ पीडीऍफ़ फाइल का साइज कम करने के दो तरीके शेयर करने वाला हूँ, जहाँ पहले तरीके में हम ऑनलाइन PDF File को Compress करना सीखेंगे वहीँ दूसरे तरीके में हम अपने मोबाइल में ऍप की मदद से PDF का Size कम करना सीखेंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।
1. PDF File को Compress कैसे करें ऑनलाइन
ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप किसी भी डिवाइस में कर सकते हैं। जिसमें हम आपको वेबसाइट की मदद से पीडीऍफ़ कंप्रेस करना सिखाएंगे।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और PDF Compressor Online लिखकर सर्च करें।
Step-2. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, इनमे से किसी भी वेबसाइट को ओपन कर लें। जैसे मैं यहाँ पर ilovepdf.com वेबसाइट को ओपन कर लेता हूँ।
Step-3. वेबसाइट ओपन होने के बाद Select PDF Files के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस भी PDF File का Size कम करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करके Upload कर लें। आप चाहे तो एक साथ एक से ज्यादा पीडीऍफ़ भी अपलोड कर सकते हैं।
Step-4. पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद, Compression Level या Quality सलेक्ट कर लें और निचे दिखाए Compress PDF के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपकी पीडीऍफ़ फाइल कंप्रेस हो चुकी हैं और File यहाँ से Automatic डाउनलोड हो जाएगी। यहाँ पर आपकी फाइल का Original Size और Compressed Size दिखाई देगा जिससे आप Comparison कर सकते हैं।
अगर PDF File Automatic Download नहीं होती हैं तो Download Compressed PDF के ऑप्शन पर क्लिक करके File को डाउनलोड कर सकते हैं। और अपनी फाइल की Quality भी चेक कर सकते हैं जो बिलकुल ही ना के बराबर चेंज होती हैं।
Best PDF Compressor Websites
दोस्तों इंटरनेट पर सिर्फ एक या दो ही वेबसाइट नहीं हैं जहाँ से आप पीडीऍफ़ फाइल कंप्रेस कर सकते हैं, यहाँ पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जहाँ से आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल का साइज reduce कर सकते हैं। यहाँ हम और भी कुछ PDF Compressor Tool Websites का नाम बताने वाले हैं आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- smallpdf.com
- pdf2go.com
- pdfcompressor.com
- sodapdf.com
- freepdfconvert.com
2. Mobile App से PDF File का Size कम कैसे करें
कई लोग अपने डिवाइस में अधिकतर काम ऍप की मदद से करना पसंद करते हैं, इसलिए हम यहाँ पर ऍप के माध्यम से भी पीडीऍफ़ फाइल का साइज कम करना बताएँगे। वैसे तो आपको पीडीऍफ़ फाइल को कंप्रेस करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे Apps मिल जाते हैं, लेकिन हम यहाँ पर Compress PDF File App का इस्तेमाल करने वाले हैं।
जिसकी साइज बहुत ही कम (5 MB) हैं तथा Playstore से इसे 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और लोगों ने इस ऍप को 4.7 Star की Rating दी हैं, जिससे आप इसकी लोकप्रियता समझ सकते हैं। इस ऍप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसका इस्तेमाल करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Compress PDF File App को Install कर लें, आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. डाउनलोड करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और Open PDF के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने File Manager से जिस भी PDF File का Size कम करना चाहते हैं उसे अपलोड कर लें।
Step-3. पीडीऍफ़ यहाँ पर अपलोड करने के बाद Compression Level में अपने हिसाब से चुनें, हो सके तो Recommended Compression को सलेक्ट कर लें। अगर आपको पीडीऍफ़ फाइल को इससे कम या ज्यादा कंप्रेस करना हैं तो दूसरा ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके बाद Compress के बटन पर क्लिक करें।
Step-4. इतना करते ही आपकी पीडीऍफ़ फाइल कंप्रेस हो जाएगी और आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें आपकी File कितनी Compress हुई और उसकी Original तथा Compressed Size दिखाई देगी।
अब आप यहाँ से Save Compressed PDF पर क्लिक करके इसे Download कर सकते हैं और अगर आप इसकी Quality चेंज मतलब और भी कम या ज्यादा Compress करना चाहते हैं तो Change Compression Level पर क्लिक करके फिर से Compress कर सकते हैं।
PDF File को Compress करने वाला Apps
दोस्तों जिस तरीके से आपको इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट मिलती हैं जिनसे आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं उसी तरीके से Playstore पर आपको कई सारे Apps मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप पीडीऍफ़ फाइल को कंप्रेस करने के लिए कर सकते हैं। यहाँ हम कुछ Apps का नाम बताने वाले हैं।
- PDF Compressor – compress pdff file size
- PDF Compressor। Free। Offline ( Early Accesss)
- iLovePDF: PDF Editor & Scanner
- Adobe Acrobat Reader: Edit PDf
- Compress PDF File
तो दोस्तों ऊपर बताये इन दोनों तरीको से आप किसी भी PDF File का Size कम या Reduce कर सकते हैं और इसे कही भी शेयर तथा अपलोड कर सकते हैं। यहाँ हमने जो PDF File का Size कम करने का तरीका बताया हैं इसका उपयोग करने पर आपकी फाइल की Quality भी ख़राब नहीं होगी और फाइल साइज भी कम हो जायेगा।
उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की PDF File का Size कम कैसे करें, अगर अब भी आपको PDF File का Size कम करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।