Jio Phone में Video व Songs Download कैसे करें

By | सितम्बर 10, 2023

वर्तमान समय में लगभग भारत में सभी के पास Jio Phone है, शायद आपके पास भी Jio Phone होगा। जियो फोन जिसका कीमत मात्र ₹700 है, Jio Phone दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो बहुत ही कम कीमत में 4G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध करवाता है। Jio Phone में Android Os का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Jio Phone में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ना होने के बाद भी हम जियो फोन के जरिए Youtube Video, WhatsApp और Facebook जैसे और भी कई स्मार्टफोन जैसे काम को आसानी से कर सकते हैं। क्या आप Jio Phone Me Video Download Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं यदि हां तब आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आए हैं।

Jio Phone में ऑफिशियल तरीके से तो हमें वीडियो डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है, परंतु हम Jio Phone के जरिए कोई भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जियो फोन में Video Download कैसे करें के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं, तो नीचे बताए गया स्टेप का पालन करना ना भूले। तो चलिए Jio Phone में Video डाउनलोड कैसे करे के बारे में जानते हैं।

Jio Phone में Video व Songs Download कैसे करें

Jio Phone में Video Download कैसे करे

जैसा कि हमने ऊपर बताया है, जियो फोन में Video Download करने का कोई ऑप्शन अलग से Jio Phone में नहीं दिया जाता है। Jio Phone के जरिए हम Youtube Facebook या फिर कोई और अन्य वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यदि हम Jio Phone Me video Download Kaise Kare के प्रोसेस के बारे में बताएं तो वह है –

1. सबसे पहले Jio Phone को Open करके Data कनेक्शन को On कर ले।

2. Jio Phone में वीडियो डाउनलोड करने से पहले आप जिस Video को डाउनलोड करना चाहते है उस Video के Link को Copy Link ऑप्शन के सहायता से Copy कर ले।

3. Jio Phone में Video के लिंक को Copy कर लेने के बाद, आपको जियो फोन में Browser को Open कर लेना है।

4. Jio Phone में Browser Open हो जाने के बाद आपको Savefrom.net वेबसाइट Open कर लेना होगा। आप नीचे वेबसाइट के Link पर क्लिक करके भी वेबसाइट को जियो फोन में Open कर सकते है।

Savefrom.net

5. Savefrom.net के वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Enter Url का एक Box देखने को मिलेगा, जिसमे आपने जो वीडियो का Link Copy किया था, वह लिंक Paste Link के द्वारा Paste कर देना होगा।

7. दूसरे पेज पर चले जाने के बाद, आपको Video Quality को सिलेक्ट करने के बाद, Download के आइकन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप Download के आइकन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही Video आपके Jio Phone में डाउनलोड हो जाएगा। Video डाउनलोड हो जाने के बाद आप आसानी से जियो फोन पर वीडियो को access कर पाएंगे। Savefrom.net वेबसाइट के जरिए हम किसी भी तरह के वीडियो को आसानी से अपने Jio Phone पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Jio Phone में Video डाउनलोड कैसे करें

ऊपर जो तरीके के बारे में हमने बताया है, उस तरीके के जरिए आप Jio Phone में कोई भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, परंतु यदि आप आसानी से जियो फोन में Youtube Video को डाउनलोड करना चाहते हैं|

तब आप दूसरे तरीके के जरिए भी जियो फोन में Youtube वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। जियो फोन में यूट्यूब Video डाउनलोड कैसे करें के बारे में बताएं तो वह है –

  • जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के पहले आपको Browser को Open कर लेना होगा।
  • जियो फोन मैं ब्राउज़र ओपन कर लेने के बाद आपको Youtube को ओपन कर लेना होगा, उसके बाद जो यूट्यूब वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो को Open कर लेना होगा।
  • Video को Open कर लेने के बाद आपको वीडियो के ऊपर URL को Open कर लेना होगा। Link कुछ https://www.youtube.com/watch इस प्रकार का होगा आपको Link में से Https://www. को Remove कर देना होगा और उसकी जगह SS लगाकर सर्च कर देना होगा।

Link में Https://www की जगह SS लिख कर सर्च कर देने के बाद, आप एक दूसरे पेज में रेडिरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको Download एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको Download के ऊपर क्लिक करना होगा उसके बाद Video आपके Jio Phone में Download हो जाएगा।

Jio Phone Me Songs Download Kaise Kare

ऊपर बताया गया तरीके के जरिए, तो आप आसानी से जियो फोन पर कोई भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है, पर किया आप Jio Phone में Songs Download कैसे करे के बारे में जानते है, यदि नहीं तो आपको जानकारी के लिए बता दे कि आप Jio Phone में कोई भी Songs आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जियो फोन Me Song Download Kaise Kare के बारे में बताएं तो वह है –

1. सबसे पहले आपको आपके जियो फोन पद Data Connection को On कर लेना होगा, उसके बाद ब्राउज़र को Open कर लेना होगा।

2. जियो फोन में ब्राउज़र को Open कर लेने के बाद, आपको Pagalworld लिख कर सर्च कर देना होगा, गूगल सर्च रिजल्ट में आपको सबसे पहले जो वेबसाइट देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।

3. Pagalworld Website को Open करने के बाद, आपको Search का एक बॉक्स देखने को मिलेगा आपको उस Search बॉक्स पर क्लिक कर देना होगा।

4. Search Box पर क्लिक करने के बाद आप जिस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस गाने का नाम लिख कर आपको Search के आइकन पर क्लिक कर देना होगा।

5. गाने का नाम लिख कर सर्च कर देने के बाद, आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे, जहां आपको डाउनलोड का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही Song आपके Jio Phone में MP3 format में डाउनलोड हो जाएगा। Pagalworld वेबसाइट पर आप लोगों को लगभग सभी तरह के गाने देखने को मिल जाता है, आप जिस भी गाने को जियो फोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं, वह आप Pagalworld वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये था jio फोन में विडियो व सोंग कैसे डाउनलोड करे, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सभी को सोंग और विडियो डाउनलोड करने का तरीका पता चल गया होगा.

CONCLUSION आज हमने क्या सिखा

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट Jio Phone में Video व Songs Download कैसे करें पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *