FM WhatsApp डाउनलोड और अपडेट कैसे करे (Latest Version)

By | मई 11, 2023

आपने कभी ना कभी fm WhatsApp के बारे में जरूर सुना होगा FM WhatsApp के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नही होती परन्तु बहुत सारे ऐसे लोग है जो व्हाट्सएप्प की तरह ही FM व्हाट्सएप्प का ख़ूब इस्तेमाल करते हैं औऱ हो सकता हो कि अपने इसका नाम पहली बार सुना हो।

भारत में लोग बहुत बड़ी संख्या में Whatsapp App का यूज़ करते हैं लेकिन जब हम लोग Whatsapp का यूज़ करते हैं तो हमे ऐसे फीचर की जरूरत महसूस होती है जिनका यूज़ करके हम Whatsapp को और भी बेहतरीन तरीके से चला सकते हैं।

FM WhatsApp app Kya hai फम व्हात्सप्प APK क्या है?

FM WhatsApp डाउनलोड और अपडेट कैसे करे (Latest Version)

FMWhatsApp या Fouad WhatsApp एक WhatsApp एप्लिकेशन MOD है जिसे Fouad Mokdad नाम के एक स्वतंत्र डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप लोगों को व्हाट्सएप की सीमाओं और अधिक उपयोग पर प्रतिबंधों से छुटकारा पाने में मदद करने के लिए पेश किया गया था।

एंड्रॉइड के लिए एफएम व्हाट्सएप में सीमा में वृद्धि के अलावा कई अन्य गोपनीयता और अनुकूलन सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

FM WhatsApp v8.86 APK File Information latest version in Hindi

एप्लिकेशन का नामFMWhatsApp APK
ऐप का Size43.9 MB
Latest Versionv8.86
Android VersionAndroid 4.4 and above
DeveloperFouad Mokdad
Last UpdatedJun 2021
कुल डाउनलोड8M+ (80Lakh+)
FM WhatsApp details in Hindi

FM Whatsapp Download कैसे करें

FM WhatsApp डाउनलोड और अपडेट कैसे करे (Latest Version)

FM व्हाट्सएप्प आपको गूगल प्ले स्टोर में नही मिलता क्योंकि यह गूगल प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन करता है इस वजह से आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं लेकिन FM व्हाट्सएप्प को डाउनलोड करना बहुत मुश्किल काम नही है FM Whatsapp को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

FM Whatsapp अपने फ़ोन में इंस्टाल करने से पहले आपको अपना ऑफिसियल Whatsapp का बैकअप लेकर उसको डिलीट मारना होगा औऱ बैकअप के होने से हम अपनी चैट को बाद में फिर से रिस्टोर कर सकते हैं

लेकिन अगर आप ऑफिसियल Whatsapp को बिना डिलीट किये FM व्हाट्सएप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते हो तो आपको एरर देखने को मिल सकता है।

इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है जिसके बाद आप इसकी APK फाइल को डाउनलोड करके अपने Smartphone में आसानी से इनस्टॉल कर पाओगे।

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल सर्च में “FM Whatsapp Download” टाइप करके सर्च करें।

स्टेप 2- पहली वेबसाइट पर क्लिक करें और APK फाइल डाउनलोड करें।

स्टेप 3- Download फाइल को Install बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में install करें।

स्टेप 4- Unknown Sources की प्रॉब्लम होने पर सेटिंग में जाकर Unknown Sources को इनेबल कर लें।

इस तरह से आप बड़ी आसानी से FM व्हाट्सएप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है अगर APK फाइल इनस्टॉल करने पर Unknown Sources की प्रॉब्लम आती है तो आप फ़ोन की सिक्यूरिटी सेटिंग में जाकर Unknown Sources को चालू करके फिर से एप्प इनस्टॉल करें।

FM WhatsApp update Kaise Kare

FM WhatsApp डाउनलोड और अपडेट कैसे करे (Latest Version)

यदि आप जानना चाहते हैं कि FM व्हाट्स ऐप के नवीनतम संस्करण को कैसे अपडेट किया जाए तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक में दिए गए FM WhatsApp लेटेस्ट ऐप को डाउनलोड करें। या google pe FM whatsapp download search kare या FM whatsapp ki site pe jakar latest version download kare। यह बहुत सुरक्षित है चिंता न करें।

Download FM WhatsApp

Step 2: अब आपको सिरफ डाउनलोड हुई ऐप को इंस्टॉल करना है।

Step 3: अब आपका एफएम व्हाट्स ऐप अपडेट हो चुका अब नई सुविधाओं का आनंद लें।

नोट: हम GB WhatsApp 2021 जैसे WhatsApp MOD का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं और ये सभी केवल शैक्षिक और शोध उद्देश्यों के लिए प्रदान किए जाते हैं। नवीनतम एफएम व्हाट्सएप अपडेट 2021 में आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए एक प्रतिबंध-विरोधी सुविधा है, फिर भी कोई समस्या होने पर आप जिम्मेदार होंगे। यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है।

फम व्हात्सप्प APK की विशेषताएं FM WhatsApp features in Hindi

FM Whatsapp में ऑफिसियल Whatsapp App से ज्यादा फीचर हैं जिस वजह से FM व्हाट्सएप्प चलाने का मजा दुगना हो जाता है FM व्हाट्सएप्प में निम्न फीचर दिए गये हैं।

1. Hide Last Seen- इस फीचर की मदद से आप अपने लास्ट सीन छुपा सकते हैं जिससे किसी को पता नही चलेगा की आपने आखिरी बार whatsapp कब ओन किया था लेकिन इस फीचर को चालू करने के बाद भी आप दूसरों का लास्ट सीन देख पाओगे।

2. Hide Blue Tick- इस फीचर की मदद से आप Blue Tick को हाईड कर सकते हैं जिससे सामने वाला ये जान नही पायेगा की आपने उसके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा है की नही लेकिन आप ये बात आसानी से जान पाओगे।

3. Anti Delete Messages- इस फीचर को इनेबल करने के बाद जब कोई आपको मैसेज भेजने के बाद उस मैसेज को डिलीट करता है तो वह मैसेज आपकी तरफ डिलीट नही होता है और आप उसे आसानी से पढ़ सकते हैं।

4. Read Deleted Message- अक्सर जब हमे कोई मैसेज भेजता है लेकिन कुछ ही समय बाद उसको डिलीट भी कर देता है जिस वजह से हम ये जान नही पाते हैं की उसने हमे क्या भेजा था लेकिन इस फीचर की मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते है।

5. Show Blue Tick After Reply- यह फीचर बहुत ही कमाल का फीचर हैं अक्सर हम काम में बहुत बिजी होते हैं जिस वजह से हम Whatsapp पर आने वाले मैसेज को पढ़ तो लेते हैं लेकिन रिप्लाई नही कर पाते हैं।

इस वजह से मैसेज भेजने वाले लोग हमसे बहुत ही ज्यादा नाराज़ हो जाते हैं लेकिन इस फीचर की मदद से आप किसी का भी मैसेज पढ़ सकते हो लेकिन मैसेज भेजने वाले के whatsapp में Blue tick दिखाई नही देगा जिससे वह यह सोचेगा की अपने मैसेज अभी नही पढ़ा है।

इसके बाद जब आप टाइम मिलने पर उस मैसेज के रिप्लाई करते हो तब उसमे ब्लू टिक लग जाता है जिससे मैसेज भेजने वाले को यह लगता है की अपने अभी मैसेज देखा है और तुरंत रिप्लाई कर दिया है और वह मैसेज का रिप्लाई देर से देने के लिए बुरा ही नही मानता।

6. Replace Theme- Official Whatsapp में आपको ग्रीन थीम देखने को मिलती है और आप यूज़ बदल भी नही सकते हो लेकिन FM व्हाट्सएप्प में आप ग्रीन थीम को बदल करके अपनी पसंद की थीम को लगा सकते हैं।

7. No Need to Save Number- ऑफिसियल Whatsapp में आपको सन्देश भेजने के लिए किसी का मोबाइल नंबर सेव होना जरूरी होता है लेकिन FM व्हाट्सएप्प में आप नंबर को सेव किये बिना किसी को मैसेज भेज सकते हैं।

IPhone पर FMWhatsApp कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें

एक आईफोन के मालिक हैं? फिर भी, इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि IOS डिवाइस पर FMWhatsApp कैसे इंस्टॉल करें? चिंता न करें, हम यहां मदद करने के लिए हैं। इस गाइड में, मैं आपकी मदद करूंगा कि आप अपने IOS डिवाइस पर FMWhatsApp कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • यहां से ट्वीकबॉक्स वेबसाइट पर जाएं – वेबसाइट पर जाएं
  • सफारी में वेबसाइट खोलना सुनिश्चित करें। अब Install Now बटन पर क्लिक करें।
  • यह आपके आईफोन पर प्रोफाइल डाउनलोड करेगा, अगर आप चाहें तो बस अनुमति दें।
  • अब अपने फोन की सेटिंग्स -> सामान्य -> प्रोफाइल पर जाएं।
  • Tweak box app प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें और ऊपरी दाएं कोने से इंस्टॉल करें पर क्लिक करें।
  • अब अपने होम स्क्रीन पर जाएं और Tweakbox ऐप खोलें।
  • ऊपर से ऐप्स पर क्लिक करें और ट्वीक्ड ऐप्स विकल्प चुनें।
  • अब आप बहुत सारे ऐप देख सकते हैं, बस WhatsApp++ चुनें (जैसे FMWhatsApp)
  • एक सफल इंस्टॉलेशन के बाद, आप अपने होम स्क्रीन से ऐप को खोल पाएंगे।

FM WhatsApp ke Pros And Cons in Hindi

FM WhatsApp APK के फायदे (Pros)

यहां FMWhatsApp APK की कुछ शीर्ष विशेषताएं दी गई हैं।

  • एंटी-डिलीट मैसेज/स्टेटस का मतलब है कि जब कोई गलती से आपको मैसेज भेजता है, तो वे उसे हटा देते हैं। यह आपके फोन पर रहेगा।
  • हवाई जहाज/डीएनडी मोड सक्षम करें आपको व्हाट्सएप संदेशों से परेशान हुए बिना अपने फोन का उपयोग करने देगा।
  • कस्टम थीम आपको इस ऐप का नया रूप देंगे।
  • आप एक क्लिक के साथ और अधिक चित्र साझा कर सकते हैं।
  • जब आप संदेशों को अग्रेषित करते हैं तो अग्रेषित टैग नहीं दिखाई देगा।
  • इस ऐप में और भी कई विशेषताएं हैं, बस एक्सप्लोर करें और प्रयास करें।

FM WhatsApp APK के विपक्ष(cons)

हर अच्छी चीज के कुछ नुकसान भी होते हैं, यहां इस ऐप के कुछ नुकसान हैं।

  • Google डिस्क में डेटा का बैकअप नहीं लिया जा सकता.
  • आधिकारिक संस्करण नहीं है, इसलिए सुरक्षा का जोखिम हो सकता है।
  • आधिकारिक(official) व्हाट्सएप की तुलना में थोड़ा धीमा काम करता है।

FM WhatsApp 2021 से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या FM WhatsApp सुरक्षित है?

FM WhatsApp डाउनलोड करना और उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है और आपको गोपनीयता के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। यह ऐप आधिकारिक व्हाट्सएप एपीआई पर काम करता है, इसलिए आप इस ऐप से अपना अकाउंट डिलीट करके आसानी से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं।

Whatsapp से अच्छा FM Whatsapp है?

FM Whatsapp में नार्मल Whatsapp से ज्यादा फीचर दिए गये हैं जो इसे और भी ज्यादा ख़ास बना देता है इसमें ऐसे फीचर दिए गये हैं जिनकी जरूरत हमे हमेशा पड़ जाती है जैसे डिलीट हुए मैसेज को पढना

GB Whatsapp और FM Whatsapp में कौन अच्छा है?

GB Whatsapp और FM Whatsapp दोनों ही MOD APK हैं लेकिन GB Whatsapp बहुत पुराना MOD APK हैं और दोनों ही एप्प अपनी जगह पर अच्छे हैं।

CONCLUSION आज हमने क्या सिखा

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट FM WhatsApp डाउनलोड और अपडेट कैसे करे (Latest Version) पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे

Category: apk

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *