Duplicate RC कैसे download करे | Duplicate RC Download

By | सितम्बर 27, 2023

अगर आपकी duplicate RC खो गई हैं या खराब हो गई है या आपके पास कागज वाली RC है और आप प्लास्टिक वाली RC लेना चाहते तो इसके लिए आप Online Apply कर सकते है । तो इस पोस्ट में आपको duplicate RC कैसे download करे इसकी पुरी जानकारी देने वाला हूं तो चलिए जानते है Duplicate RC Download Kaise kiya jata hai .

Duplicate RC कैसे download करे | Duplicate RC Download
Duplicate RC

duplicate RC कैसे download करे

duplicate RC online Apply करने के लिए आपको parivahan.gov.in आना होगा जिसका लिंक आपको ऊपर की साइट में मिल जाएगा ।

स्टेप:1 जब आप इस साइट पर आते है तो आपको Vehicle Registration एक option मिलेगा आपको more पर क्लिक करना हैं । 

स्टेप :2 अब आपको अपनी राज्य को सेलेक्ट करना है यानिकि आपने जिस भी State में registration कराया हुआ है ।  

स्टेप :3 इसमें आप vehicle Registration No. select करेंगे और उसके ठीक नीचे अपना गाड़ी का Registration नंबर डालेंगे उसके बाद Proceed पर क्लीक करेगें । 

स्टेप : 4 अब आपके समाने एक new Page open हो जाएगा इसमें आपको RC से Releted काफी सारी services मिल जाएगी duplicate RC Apply करने के लिए आपके RC के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तो पहले आप मोबाइल नंबर लिंक करेंगे तो इसके लिए service में जाकर Additional services में Update mobile number पर क्लिक करेगें । उसके बाद yes करेंगे । 

स्टेप : 5 इसमें आपको अपनी RC की पुरी details भरना होगा जैसे की :- vehicle Registration number , Chassis number , Engine number , registration date , registration / fitness vaild upto date यानिकि आपकी RC कब तक vaild हैं ये चीज आपकी RC पर लिखी होती है । उसके बाद show detail पर क्लिक करेगें । 

स्टेप :6 अब आपके समाने vehicle owner का नाम और उसका पुरी address आ जाएगा इसमें आप मोबाइल नंबर देख सकतें हैं आपके RC के साथ कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है अगर सही मोबाइल नंबर लिंक है तो आप यहीं से back हो जाएंगे । यदि आपको मोबाइल नंबर update करना है तो यहां पर आप वो मोबाइल number डालेंगे जो आप आपनी RC में रखना चाहते हैं । इसके बाद generator OTP पर क्लिक करेगें आपने जो number डाला उस पर एक ओटीपी सेंड किए जाएगा वो ओटीपी आप यहां डायल कर save detail पर करेगें । उसके बाद Yes करेंगे । उसके बाद आपके RC में मोबाइल नंबर successfully update हो जाएगा 

स्टेप : 7 अब आपको duplicate RC करने के लिए आपको फीर से service पर क्लीक करेगें उसके बाद RC related services में duplicate RC पर क्लिक करेगें । 

स्टेप : 7 इतना करते ही अलग पेज ओपन हो कर आ जायगा इसमें आपका vehicle पहले से शो कर दिया जाएगा इसमें आपको vehicle Chassis number के लास्ट के 5 डिजिट नंबर डालेंगे । ओर verify details पर क्लिक करेगें । 

स्टेप : 8 अब आपको generator OTP पर क्लीक करेंगे अभी आपने जो मोबाइल नंबर RC के साठ update किया है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जो आपको यहां डायल कर submit पर करेगें । 

स्टेप : 9 अब इसमें आपको काफ़ी सारे option मिल जाएंगे । आप duplicate RC पर टिक करेगें 

(Note ) इसमें आपको एक रीजन देना होगा की आप duplicate RC क्यों निकलवाना चाहते हैं । अगर आपका RC खोया गया है तो आप lost select करेंगे और अगर चोरी हो गई है तो आप theft select करेंगे । अगर आप lost ya theft select करते है तो आपको इसमें आपको police में companie करनी होगी इसके लिए आपको इस विडियो को ध्यान से देखना होगा । 

अगर आपका RC खोया या चोरी नहीं हुआ है तो आप other पर क्लीक करेंगे । जैसे की अपका कागज वाली RC हैं और आप प्लास्टिक कार्ड लेना चाहते है तो आप यहां other select करेंगे । उसके बाद रीजन टाइप करेंगे ।

स्टेप : 10 नीचे आपकी insurance details आ जाएगी और उसके ठीक नीचे plastic card लेने के लिए आपको कितना पैसे देना होगा उसकी जानकारी दी है । इसमें आपको save as draft पर क्लिक करेगें । 

स्टेप : 11अब आपके सामने एक application number generate हो जाएगा इसको आप copy करके रख लेना है । 

अब आपको payment करना है इसके लिए आप pay Now पर क्लीक करेंगे । उसके बाद आपको payment कर देनी है अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को देखे । 

जब आपका payment successful जाने के बाद आपको एक received दे दिया जाता है जिसे आप print या PDF download करके आपने RC के साथ अटैच करके आपने RTO में जमा करना होता है उसके बाद आपके पते पर plastic card वाली RC send कर दिया जाता है 

दोस्तों आशा करता हूं की duplicate RC कैसे download करे इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *