हिंदी वर्णमाला सीखें पूरी जानकारी Hindi Alphabet

By | मई 5, 2023
हिंदी वर्णमाला सीखें पूरी जानकारी Hindi Alphabet

हिंदी भाषा के सम्बन्ध  आपको Hindi Alphabet (हिंदी वर्णमाला) की पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया है। हिंदी वर्णमाला की ये जानकारी सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है।  घर में पढ़ने वाले बच्चे या आप शिक्षक है तो ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

मुख्य रूप से हिन्दी भाषा भारत देश में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा है और यह भारत के कोने कोने में बोली और समझी जाती है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको हिन्दी भाषा की ही एक महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ जिसे हम लोग हिन्दी वर्णमाला (Hindi Varnamala) या Hindi Alphabet के नाम से जानते हैं।

हमारे भारत मे कुल 22 भाषाएँ बोली जाती हैं लेक़िन भारत की मुख्य भाषा हिंदी हैं जिसकी सबसे ख़ास बात है कि हिंदी भाषा जैसे बोली जाती है वैसे ही लिखी जाती है साथ ही हिंदी एक प्राचीन भाषा भी हैं जो लगभग 2000 साल पुरानी हैं।

इसलिए हिंदी भाषा न केवल भारत मे बल्कि दुनिया के कई देशों में भी बोली जाती हैं जैसे पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लोदश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, यमन, युगांडा और त्रिनाड एंड टोबैगो, कनाडा आदि

हिंदी वर्णमाला सीखेंhindi Varanamala

Hindi Varnamala को बोलने औऱ लिखने के सही तरीक़े को जाने के लिए आपको सबसे पहले हिंदी व्याकरण के ज्ञान की आवश्यकता होती हैं जिसे हिंदी भाषा पर आपकी पकड़ मजबूत होती हैं और आप आसनी से हिंदी सीख जाते है।

इसलिए हम आपको Hindi Varnamala के महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे आपको Hindi Alphabet के नियमों की जानकारी प्राप्त होंगी औऱ यह हिंदी सीखनें का अच्छा तरीका है।

Hindi Varnamala क्या हैं

हिंदी के वर्ण यानी Hindi Alphabet के समहू या वर्णों को व्यवस्थित करने के तरीक़े को वर्णमाला कहा जाता हैं जैसे अ आ इ ई उ……….ह को देवनागरी वर्णमाला(Varanamala) कहा जाता हैं और वर्ण भाषा की वह सबसे छोटी इकाई या भाषा की सबसे छोटी ध्वनि होती है जिसके टुकड़े न किये जा सकें उसे वर्ण कहते हैं।

Hindi Varnamala को उच्चारण और लेखन के आधार पर बाँटा गया हैं इसलिए Hindi Alphabet में उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण होते हैं जिसमें 10 स्वर औऱ 35 व्यंजन होते हैं औऱ लेखन के आधार 52 वर्ण होते हैं जिसमें 13 स्वर, 35 व्यंजन औऱ 4 संयुक्त व्यंजन होते हैं।

स्वर क्या होता हैं

वह वर्ण जिनके उच्चारण में किसी दूसरे वर्ण की आवश्यकता नहीं होती यानी जो स्वतंत्र रूप से बोले जाते है उन्ह वर्णों को स्वर कहा जाता हैं

उच्चारण के आधार पर स्वर
अ, आ , इ , ई , उ , ऊ , ए , ऐ , ओ , औ आदि
लेखन के आधार पर स्वर
अ, आ, इ , ई , उ , ऊ , ए , ऐ , ओ , औ , अं , अ: , ऋ आदि
Hindi Alphabet

स्वर के प्रकार

हिंदी व्याकरण की दृष्टि से स्वर तीन प्रकार के होते हैं जिन्हें उच्चारण में लगने वाले समय के आधार पर बांटा गया हैं जो इस प्रकार हैं

ह्रस्व स्वर-

जिन स्वरों के उच्चारण में बहुत कम समय लगता है उन्हें ‘ह्रस्व स्वर’ कहते हैं जिसके उदाहरण हैं जैसे- अ, इ, उ आदि

दीर्घ स्वर-

जिन स्वरों के उच्चारण में ‘ह्रस्व स्वरों’ से अधिक समय लगता है उन्हें ‘दीर्घ स्वर’ कहते हैं जिसके उदाहरण हैं जैसे- आ, ई, ऊ आदि

प्लुत स्वर-

जिन स्वरों के उच्चारण में सबसे अधिकतम समय लगता है उन्हें ‘प्लुत स्वर’ कहते हैं जिसका उदाहरण हैं जैसे- ओउम्

व्यंजन क्या होता हैं

वह वर्ण जिनके उच्चारण में स्वरों का इस्तेमाल होता हैं मतलब वह वर्ण जो स्वरों की मदत से बोले जाते हैं उन्हें व्यंजन कहते हैं इसलिए हर व्यंजन को बोलने के लिए अ का इस्तेमाल किया जाता हैं हिंदी वर्णमाला में 35 व्यंजन होते हैं जो इस प्रकार हैं।

क , ख , ग , घ , ङ
च , छ , ज , झ , ञ
ट , ठ , ड , ढ , ण ( ड़ ढ़ )
त , थ , द , ध , न
प , फ , ब , भ , म
य , र , ल , व्
श , ष , स , ह
Hindi Alphabet

व्यंजन के प्रकार

स्पर्श व्यंजन 

वह व्यंजन जो उच्चारण करते समय यानी बोलते समय जीभ का मुंह के किसी भी भाग को छूना स्पर्श व्यंजन कहलाते हैं औऱ स्पर्श व्यंजन के से म तक होते हैं जिसमें पांच वर्ग होते है और पाँचो गर्वो में पांच अक्षर Hindi Alphabet होते हैं जो इस प्रकार हैं।

कवर्ग : क , ख , ग , घ , ङ
चवर्ग : च , छ , ज , झ , ञ
टवर्ग : ट , ठ , ड , ढ , ण
तवर्ग : त , थ , द , ध , न
पवर्ग : प , फ , ब , भ , म
Hindi Alphabet

अंतः स्थ व्यंजन

यह व्यंजन चार होते है-य , र , ल , व्

उष्म व्यंजन

वह व्यंजन जो उच्चारण करते समय यानी बोलते समय ऊष्मा पैदा करते है और मुँह से गर्म हवा निकलती है उन्हें उष्म व्यंजन कहते है यह व्यंजन चार होते है- श , ष , स , ह

संयुक्त व्यंजन क्या है

संयुक्त व्यंजन उन्हें कहते है जो दो या दो से ज्यादा व्यंजन से बनते है यह चार होते है जो इस प्रकार हैं। संयुक्त व्यंजन- क्ष , त्र , ज्ञ , श्र

क् + ष + अ = क्ष
त् + र् + अ = त्र
ज् + ञ + अ = ज्ञ
श् + र् + अ = श्र
Hindi Alphabet

हमने आपको Varanamala व Hindi Alphabet की मूल जानकारी प्रदान की हैं औऱ बिल्कुल आसान शब्दों में बताने का प्रयास किया हैं इसके लिए नीचे दिए गए वर्णमाला(Varanamala Infographic) से समझें!

Hindi Alphabet कैसे पढ़े और लिखें जाते है

हमने आपको ऊपर Hindi Varanamala के प्रकार बताये हैं लेक़िन अब सबसे ज़रूरी बात है कि Hindi Varanamala को लिखे और पढ़े कैसे?

अगर आप अपने बच्चों को सीखना चाहते है या ख़ुद सीखना चाहतें है तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज़ है अभ्यास इसलिए हम आपको एक वीडियो प्रदान कर रहे हैं जिसे आपको अभ्यास करने में बहुत मद्त मिलेंगी।

Hindi Alphabet

साथ ही आप निचे दिए गयी टेबल की मद्त से भी वर्णमाला(Varanamala) Pronunciation में आपको काफ़ी मद्त मिलेंगी इसलिए हमने आपके लिए एक टेबल तैयार की हैं इसे पढ़े और सीखें।

aaaieeu
ooeaioau
अंअः
am/anaha
kakhagaghada
chachhajajhanya
ढ़
TaThaDaDhaNa
tathadadhana
paphababhama
yaralavasha
क्षत्र
ShasahakShatra
ज्ञ
gyare
Hindi Alphabet

Hindi Counting 1-100 सीखें

हिंदी गितनी भी उतनी ही जरूरी है जितना कि Hindi Alphabet को सीखना औऱ इसलिए हमने आपको 1 से 100 तक कि गिनतियाँ की टेबल प्रदान की हैं जिसमे आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषओं में जानकारी दी गयी है जिसे यह आपके लिए और भी आसन हो जाती हैं

Numbers Eng-HinCounting HinglishCounting Hindi
0Shuniyeशून्य
1Ekएक
2Doदो
3Teenतीन
4Charचार
5Panchपांच
6Chehछह
7Saatसात
8Aathआठ
9Naoनौ
10१०Dasदस
11११Gyaarahग्यारह
12१२Baarahबारह
13१३Tehrahतेरह
14१४Chaudahचौदह
15१५Pandrahपंद्रह
16१६Saulahसोलह
17१७Satrahसत्रह
18१८Atharahअठारह
19१९Unnisउन्नीस
20२०Beesबीस
21२१Ikisइकीस
22२२Baisबाईस
23२३Teisतेइस
24२४Chaubisचौबीस
25२५Pachisपच्चीस
26२६Chabisछब्बीस
27२७Sataisसताइस
28२८Athaisअट्ठाइस
29२९Unatisउनतीस
30३०Tisतीस
31३१Ikatisइकतीस
32३२Batisबतीस
33३३Tentisतैंतीस
34३४Chautisचौंतीस
35३५Pentisपैंतीस
36३६Chatisछतीस
37३७Setisसैंतीस
38३८Adhtisअड़तीस
39३९Untaalisउनतालीस
40४०Chalisचालीस
41४१Iktalisइकतालीस
42४२Byalisबयालीस
43४३Tetalisतैतालीस
44४४Chavalisचवालीस
45४५Pentalisपैंतालीस
46४६Chyalisछयालिस
47४७Setalisसैंतालीस
48४८Adtalisअड़तालीस
49४९Unachasउनचास
50५०Pachasपचास
51५१Ikyavanइक्यावन
52५२Baavanबावन
53५३Tirepanतिरपन
54५४Chauvanचौवन
55५५Pachpanपचपन
56५६Chappanछप्पन
57५७Satavanसतावन
58५८Athaavanअठावन
59५९Unsadhउनसठ
60६०Saadhसाठ
61६१Iksadhइकसठ
62६२Baasadबासठ
63६३Tirsadhतिरसठ
64६४Chausadhचौंसठ
65६५Pensadhपैंसठ
66६६Chiyasadhछियासठ
67६७Sadhsadhसड़सठ
68६८Asdhsadhअड़सठ
69६९Unahtarउनहतर
70७०Sattarसत्तर
71७१Ikahtarइकहतर
72७२Bahatarबहतर
73७३Tihatarतिहतर
74७४Chauhatarचौहतर
75७५Pachhatarपचहतर
76७६Chiyahatarछिहतर
77७७Satahatarसतहतर
78७८Adhahatarअठहतर
79७९Unnasiउन्नासी
80८०Assiअस्सी
81८१Ikyasiइक्यासी
82८२Byaasiबयासी
83८३Tirasiतिरासी
84८४Chaurasiचौरासी
85८५Pachasiपचासी
86८६Chiyaasiछियासी
87८७Sataasiसतासी
88८८Athasiअट्ठासी
89८९Nauasiनवासी
90९०Nabbeनब्बे
91९१Ikyaanaveइक्यानवे
92९२Baanaveबानवे
93९३Tiranaveतिरानवे
94९४Chauraanaveचौरानवे
95९५Pachaanaveपचानवे
96९६Chiyaanaveछियानवे
97९७Sataanaveसतानवे
98९८Adhaanaveअट्ठानवे
99९९Ninyaanaveनिन्यानवे
100१००Ek Sauएक सौ
Hindi Alphabet

आज के समय मे English Alphabet की तुलना में वर्णमाला(Varanamala) को सीखना कठिन बन दिया गया हैं क्योंकि आज हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा इंग्लिश स्कूल में पढ़े जिसके कारण हिंदी पर कम ध्यान दिया जाता हैं इसलिए आज बहुत सारे बच्चों को जो बातें इंग्लिश में पता होती है वह उन्हें हिंदी में क्या बोलते हैं इसकी जानकारी नही होतीं हैं।

हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए सबसे पहले हमें हिंदी बोलनी आनी चाहिए औऱ फ़िर चाहें कोई भी भाषा सीखें क्योंकि कहि ऐसा न हो कि हम दूसरों की मातृभाषा को अपनी मातृभाषा बना बैठें।

इसे न केवल सिर्फ हम अपनी भाषा बदलेगें बल्कि इसे संस्कार और संस्कृति में भी बदलाव होगा यहाँ पर हमारा तातपर्य नहीं है कि आप इंग्लिश न सीखें लेक़िन आपकी प्रथम भाषा आपकी मातृभाषा होनी चाहिए।

हम उमीद करते है कि आपको हमारा यह लेख हिंदी वर्णमाला(Varanamala) व हिंदी अल्फाबेट(Hindi Alphabet) सीखें अच्छा लगा होगा और इसे आपको मद्त मिली होंगी और अगर इस आर्टिकल में और कुछ और लिखे जाए उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताये।

CONCLUSION आज हमने क्या सिखा

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट Hindi Alphabet पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *