मोबाइल नंबर से नाम पता करना online 2 मिनट में पता करें नंबर किसका है

By | मई 11, 2023

दोस्तों, आज मैं आपको जबरदस्त मोबाइल नंबर से नाम पता करना online 2 मिनट में पता करें नंबर किसका है कई बार क्या होता है हमे अनजान नंबर से Call आती है। या कोई अनजान व्यक्ति कॉल करके परेशान करता है। तो इस प्रॉब्लम के समाधान के लिए हमें उस मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहिए। लेकिन कई लोगों को ये पता नहीं होता है की आखिर Mobile Number से नाम कैसे पता करें?

अगर आप Google ya YouTube पर सर्च करेंगे मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे चेक करें तो आपको बहुत सारे वीडियो article मिल जाएगा । लेकिन वो जानकारी सही समय पर update ना होने के करने काम नहीं करता है इसलिए आज में एक ऐसा तरीका लेकर आया हूँ जिसकी मदद आप कभी भी किसी का Mobile number se naam aur address pata kar सकते है । 

मोबाइल नंबर से नाम पता करना online 2 मिनट में पता करें नंबर किसका है

मोबाइल नंबर से नाम पता करना सीखें

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे ऐसे ऍप्स और वेबसाइट मिल जाते है जो मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन ट्रेस करने का दावा करते है। लेकिन सभी ऍप्स 100 प्रतिशत सही नहीं होते है। इनमे से कुछ ऍप्स और वेबसाइट फ्रॉड भी होते है। लेकिन मैं आपको यहाँ जो भी ऍप और वेबसाइट बताऊंगा वो बिलकुल ही सही और वर्किंग है।

किसी भी मोबाइल नंबर का Details कैसे पता करे? (Location, Name, Address)

1. Eyecon App से Mobile Number से नाम कैसे पता करें

अगर आप बहुत ही इजी तरीके से मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए सबसे कारगर साबित हो सकता है। इस ऍप से ज्यादातर चांस होते है की आपको उस मोबाइल नंबर का सही नाम पता चल जाये। तो चलिए इसके बारे में जानते है।

1. सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Eyecon App को डाउनलोड करें। आप चाहे तो यहाँ से भी Download कर सकते है।

2. अब इस ऍप को अपने फ़ोन में ओपन करें। और Get Started के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यह कुछ परमिशन मांगेगा इन्हे Allow कर दें।

3. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर मांगेगा इसमें अपना नंबर डालकर CONECT के बटन पर क्लिक करें। अब OTP आने के बाद ऑटोमेटिकली वेरीफाई हो जायेगा।

4. अब आपके सामने Your Profile का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप चाहे तो Get Photo पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट कर सकते है। और Enter Name में अपना नाम डालें इसके बाद This is me के बटन पर क्लिक करें।

Note:- इसमें आप अपनी प्रोफाइल फोटो और नाम रियल ना डालें। इससे आपको प्रॉब्लम हो सकती है। यहाँ आप फेक नाम भी यूज़ कर सकते है।

5. अब आपके सामने इस App का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा। इसमें आपको Dailpad का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

6. यहाँ आपको जिस भी नंबर का नाम पता करना है उस नंबर को डालें और बाईं और दिखाए Search के बटन पर क्लिक करें।

7. यह ऍप कुछ टाइम तक सर्च करेगा इसके बाद उस व्यक्ति का नाम, फोटो और व्हाट्सप्प नंबर दिखाई देगा। इसके साथ ही अगर इस नंबर पर Facebook आईडी बनी हुई है तो आप यहाँ से उस आईडी पर जा सकते है और उसके बारे में पूरी डिटेल जान सकते है।

8. आप उस व्यक्ति का Whatsapp पर फोटो और Bio में नाम तथा Facebook पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर देखें। जिससे आपको उसके बारे में जानने में आसानी होगी।

किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल हिस्ट्री और मैसेज कैसे जाने

Mobile Number Trace करने वाला Apps

  • Truecaller 
  • Mobile Number Locator 
  • Phone Tracker By Number 
  • Mobile Number Locator 
  • Famisafe App 

2. Truecaller Website से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें

अब हम दूसरे तरीके के बारे में जानने वाले है नंबर से नाम पता करना इस तरीके से काफी आसान होगा। इसमें आपको किसी भी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र या गूगल से truecaller.com की वेबसाइट पर जाएँ।

2. अब आपके सामने Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें Sign in With Google पर क्लिक करें। और अपनी जीमेल आईडी से Sign in कर लें।

3. इसके बाद आपको Search a Phone Number का बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप जो भी नंबर सर्च करना चाहते है वो डालें। और सामने वाले सर्च आइकॉन से सर्च कर लें।

4. अब आपके सामने उस व्यक्ति का नाम, इमेज और लोकेशन दिखाई देगा। लोकेशन में उसका स्टेट दिखाई देगा।

5. लोकेशन ट्रेस करने के लिए स्टेट पर क्लिक करें। यह सीधा आपको गूगल मैप में ले जायेगा। और यहाँ से आप उसका लोकेशन ट्रेस कर पाओगे। लेकिन यहाँ बताया नाम और लोकेशन सही होगा इसकी कोई गारण्टी नहीं है।

Mobile Number Trace करने वाली वेबसाइट

3. Official App से सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें?

इस तरीके से जानने के लिए आपके पास उस सिम का होना जरुरी है। अगर आपको मोबाइल नंबर से बिलकुल सही नाम पता करना है तो आप इस तरीके का उपयोग कर सकते है। इस तरीके में आपको सो प्रतिशत सही नाम बताया जायेगा।

इसके लिए आपके पास जिस भी टेलीकॉम कंपनी की सिम है उसका ऑफिसियल ऍप इनस्टॉल करें। इसके बाद अपने नंबर से इसमें लॉगिन करें। इसके बाद इसके Menu से Setting में जाकर Sim किसके नाम पर है पता कर सकते है।

हमारे पास जिओ की सिम है तो जिओ नंबर किसके नाम पर है यह कैसे देखते है। इसे हम स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में My Jio App को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें।

2. इसके बाद इसे ओपन करें अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हे Allow कर दें। इसके बाद आपको Enter Mobile Number के बॉक्स में मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP के बटन पर क्लिक करें। अब ओटीपी आने के बाद आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा।

3. अब Left-Side दिखाई 3 लाइनों पर क्लिक करें। यहाँ सबसे ऊपर आपको सिम जिसके भी नाम पर है उसका नाम दिखाई देगा।

4. दूसरे तरीके में 3 लाइन पर क्लिक करके सबसे निचे Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको नाम और सिम का प्रकार (Prepaid/Postpaid) दिखाई देगा।

5. Edit Profile में जाकर आप सिम Owner के बारे में डिटेल से जान सकते है। जैसे ओनर की डेट ऑफ़ Birth और एड्रेस आदि।

4. Google से किसी भी Mobile Number से नाम कैसे पता करें?

अगर आप सबसे सिंपल तरीके से मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहते है तो आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप जिस भी नंबर के नाम का पता करना चाहते है उस नंबर को गूगल के सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करें।

ऑनलाइन लोग अपने नाम और नंबर कई सारी वेबसाइटो पर अपलोड करते है। ऐसे में अगर गूगल पर उस नंबर से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध होगी तो गूगल आपके सामने ला देगा। यहाँ से हो सकता है उस मोबाइल नंबर के ओनर की सारी जानकारी मिल जाये। लेकिन हाँ जरुरी नहीं की सभी नंबर की जानकारी यहाँ मिल जाये।

Mobile Number से नाम कैसे पता करें वीडियो

क्या Facebook से किसी के नंबर से नाम पता कर सकते है?

नहीं, क्योंकि Facebook ने अपनी सिक्योरिटी बढ़ा ली है। अगर आप फेसबुक पर उस नंबर को सर्च करते तो भले ही उस नंबर पर अकाउंट बना हुआ हो लेकिन फेसबुक नहीं दिखायेगा।

क्या Truecaller पर बताया नाम सही होता है?

अधिकतर केस में सही होता है। लेकिन Truecaller कभी- कभी गलत नाम और लोकेशन भी दिखा देता है।

क्या हम Eyecon ऍप से हम उस व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर सकते है?

Eyecon ऍप में लोकेशन ट्रेस करने का ऑप्शन नहीं है। लेकिन अगर उस नंबर पर Facebook अकाउंट बना हुआ है। तो इस ऍप से फेसबुक में जाकर उसके About सेक्शन में सारी जानकारी देख सकते है।

Important Note: इंडिया में किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन शेयर करना illegal है या ऐसा करना अपराध माना जाएगा। भारत सरकार गोपनीयता कानून के अनुसार किसी भी telecom company के सिम मालिक की जानकारी सार्वजनिक करना अनुमति नहीं है

दोस्तों ये 4 तरीका जिसकी मदद mobile number se location or Address पता कर सकते है कि वो व्यक्ति कोन है और कहा से है 

CONCLUSION आज हमने क्या सिखा

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट मोबाइल नंबर से नाम पता करना online 2 मिनट में पता करें नंबर किसका है पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *