Telegram Channel Kya Hai | टेलीग्राम चैनल कैसे ज्वाइन करें | Telegram Channel LIst | Telegram App Download Kaise Kare | Best Telegram Channels Link
दोस्तों अपने टेलीग्राम ऐप के बारे में तो सुना ही होगा। पर क्या आप जानते हैं कि Telegram को चलाने का सबसे ज्यादा फायदा क्या है? दोस्तों अगर नहीं जानते तो आज मैं आपको बताती हूं कि टेलीग्राम चैनल की वजह से ही Telegram ज्यादा फेमस है। टेलीग्राम चैनल एक तरह का ग्रुप होता है
जिसमें किसी विषय से संबंधित सभी जानकारी एक जगह पर आप देख सकते हैं। सोचिए अगर ऐसा आपके फोन में Telegram अकाउंट पर हो जाए तो आपको कितनी आसानी हो जाएगी। आपको किसी चिज़को जानने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। आप सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि Telegram चैनल होता क्या है? Telegram चैनल जानने से पहले हमें थोड़ा आईडिया लेना होगा कि टेलीग्राम क्या है?
Table of Contents
History Of Telegram
- बड़े भाई निकोलाई ने सॉफ्टवेयर का आधार तैयार किया और पावेल ने उसे आर्थिक रूप से सहयोग दिया।
- अगस्त 2013 में Telegram iOS के लिए सबसे पहली बार लॉंच किया गया।
- अक्टूबर 2013 में एंड्रॉयड में भी Telegram चलने लगा।
- 2013 में Telegram के एक लाख उपभोक्ता थे।
- फरवरी 2016 तक उनके दस करोड़ उपभोक्ता हो गए और रोज़ 150 करोड़ संदेशों का आदान-प्रदान होता था।
- मार्च 2018 तक 20 करोड़ उपभोक्ता हो गए।
- 14 मार्च 2019 को पावेल डूओरोव ने कहा कि 24 घंटो के अंदर 30 लाख नए उपभोक्ताओं ने Telegram पर साइन अप किया, जो कि एक रिकॉर्ड बन गया। टेलीग्राम फेसबुक और दूसरे सोशियल वेबसाइट की तरह चलने लगा।
- अप्रैल 2020 में उसके उपभोक्ताओं की गिनती 40 करोड़ हो गई।
क्या है टेलीग्राम ऐप?
इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए आप सभी व्हाट्सएप का उपयोग करते होंगे लेकिन एक ऐप जो व्हाट्सएप के जैसा है और उसके अंदर अनेक ऐसे फीचर हैं जो व्हाट्सएप में नहीं मिलते जैसे आप इसमें अपना चैनल बना सकते हैं और इंटरेस्टेड यूजर उस आपके चैनल को फॉलो कर सकते हैं।
Telegram एप इंस्टेंट मैसेजिंग मैं व्हाट्सएप की तरह काम करता है। आपको किसी भी डिवाइस पर चला सकते हैं जैसे एंड्राइड आईओएस और पीसी। इसको चलाना बहुत आसान है। यह ऐप बहुत सिक्योर रिलायबल और सिर्फ है। यह एक क्लाउडवेज इंस्टेंट मैसेजिंग एप है। क्योंकि इसका सारा डाटा एक क्लाउड पर सेव होता है आपके मोबाइल या डिवाइस खराब या चोरी हो जाने पर आपका डाटा सेफ रहता है।
सिक्योरिटी फीचर्स Telegram के-
Telegram बहुत सिक्योर रिलायबल और सेफ ऐप है। निम्नलिखित फीचर्स से आपको पता लग जाएगा के यह ऐप क्यों सबसे बेहतर है।
- इसका एक फीचर सीक्रेट चैट है जिसमें 2 यूजर बात करते हैं और कन्वर्सेशन खत्म होने के बाद वह चैट डिस्ट्रॉय हो जाती है। इसमें आप टाइमर भी लगा सकते हैं।
- सारे मैसेजिंग ऐप एंक्रिप्शन की 2 लेयर का उपयोग करते हैं परंतु Telegram एप 3 लेयर इंक्रिप्शन की यूज करता है
- इस ऐप पर आप एक पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे कोई अन्य ऐप को यूज नहीं कर सकता।
- यह ऐप सारी डिवाइसेज पर कंपैटिबल है।
डाउनलोड करें टेलीग्राम एप
इस ऐप को इंस्टॉल करना बहुत आसान है यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो प्ले स्टोर पर सर्च बार में टेलीग्राम सर्च करें और डाउनलोडिंग पर क्लिक करें यदि आप आईफोन यूजर हैं तो ऐप स्टोर पर Telegram सर्च करें और डाउनलोड करें।
Telegram एप अकाउंट कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको टेलीग्राम ऍप सर्च करना होगा इसके बाद आपको टेलीग्राम ऍप डाउनलोड करना होगा |
- ऐप को ओपन करने के बाद स्टार्ट मैसेजिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी कंट्री सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें
- आपके एंड्राइड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मैसेज द्वारा मोबाइल नंबर पर आएगा उस ओटीपी को कॉपी करके सबमिट करें
- न्यू विंडो पर अपना नाम लिखें और अपनी प्रोफाइल पिक अपलोड करें आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका ह
टेलीग्राम चैनल क्या है
टेलीग्राम एप में सबसे महत्वपूर्ण फीचर टेलीग्राम चैनल है इसी कारण इस ऐप की लोकप्रियता बहुत है यह फीचर बिल्कुल फेसबुक पेज जैसा है जिसमें एक एडमिन होता है वह ग्रुप क्रिएट करता है और इंटरेस्टेड यूजेस पोस्ट पोस्ट को देख सकते हैं इसका उपयोग एजुकेशन के लिए बहुत लाभदायक है इससे किसी टॉपिक की विस्तार में इंफॉर्मेशन दी जा सकती है
Telegram Channel के फायदे
- टेलीग्राम चैनल पर ग्रुप क्रिएट करके आप किसी भी सब्जेक्ट पर बात कर सकते हैं और किसी भी विषय की जानकारी आसानी से ले सकते हैं
- आप अपने नए आइडियाज शेयर कर सकते हैं या फिर किसी आइडिया पर अपने व्यूज दे सकते हैं
- इस ऐप में कोई विज्ञापन नहीं होता इसलिए यह ऐप आपको सिर्फ वही दिखाता है जो आपने सर्च किया
- यह ऐप व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर देता है
टेलीग्राम चैनल किस तरह बनाते हैं
- टेलीग्राम चैनल यह ग्रुप बिल्कुल व्हाट्सएप ग्रुप की तरह काम करता है टेलीग्राम सेटिंग में जाकर आपको चैनल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और अपना चैनल बनाएं इसमें आप अपने दोस्तों को ऐड कर सकते हैं और इंटरेस्टेड यूजर्स को भी
- व्हाट्सएप ग्रुप पर बहुत कम लोगों को ऐड कर सकते हैं टेलीग्राम चैनल पर आप लाखों लोगों को ऐड कर सकते हैं इसमें आप विभिन्न तरह के फोटो वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं शेयर करने की कोई सीमा नहीं है
Telegram Group क्या है
कम्युनिटी बनाने के लिए किसी दूसरे ग्रुप के जैसे ही टेलीग्राम ग्रुप एक बहुत ही बढ़िया टूल्स है। जहां पर ग्रुप मेंबर एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं। जैसे फैमिली ग्रुप में मेंबर अपने फोटो, वीडियो, गिफ्ट, डॉक्यूमेंट आदि को शेयर कर सकते हैं और इसके साथ कम्युनिकेट भी कर सकते हैं। कंपनी के ऑफिशियल ग्रुप अपने प्लान बिजनेस और दूसरों से नेसेसरी थिंग्स के बारे में अपनी टीम मेंबर और वोट के साथ डिस्कस कर सकते हैं जिससे कि वह अपने काम के लिए आराम से कोऑर्डिनेट कर सकते हैं यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। Telegram group ऐप दो भागों में विभाजित किया गया है- basic group और superb group.
CONCLUSION आज हमने क्या सिखा
यदि आपको आज के हमारे इस पोस्टटेलीग्राम चैनल क्या है पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे